65 किमी पदयात्रा के बाद डीएम कार्यालय में धरना, आंदोलनकारियों ने कहा—शासनादेश तक संघर्ष जारी

टिहरी गढ़वाल। भिलंगना ब्लॉक की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन स्वास्थ्य अभियान के तहत पिलखी स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा की 65 किमी लंबी पदयात्रा आज सुबह नई टिहरी पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय में समाप्त हुई। पदयात्रियों ने डीएम कार्यालय के बाहर जमा होकर जोरदार धरना–प्रदर्शन किया, जो वर्तमान में भी जारी है।
प्रदर्शनकारियों ने पिलखी व बेलेश्वर अस्पताल के उच्चीकरण, अनुभवी डॉक्टरों की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड–एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती, 24 घंटे ब्लड बैंक सुविधा तथा मृतक प्रसूताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं नौकरी देने की मांग दोहराई।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक घनसाली उप जिला अस्पताल का शासनादेश जारी नहीं हो जाता, तब तक उनका धरना अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष क्षेत्र की मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और शासन–प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए है।
धरने में संदीप आर्य , अजय , अनुज शाह सदस्य जिला पंचायत, शेर सिंह चौधरी, पुरुषोत्तम, रंजीत, विक्रम घणाता आदि मौजूद रहे।



