उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

महिला-बाल सभा में डीएम टिहरी एवं विधायक टिहरी ने किया प्रतिभाग

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार को जिला पंचायतीराज विभाग के तत्वाधान मंे विकासखंड चम्बा के ग्राम पंचायत धारकोट में महिला एवं बाल सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्रामीणों द्वारा सभी का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से जोरदार स्वागत किया गया।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ऑपरेशन विजय शहीद राम सिंह परमार स्मृति द्वार धारकोट में शहीद राम सिंह परमार की मूर्ति मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। महिला सभा में गांव की बुजुर्ग महिलाओं को फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए दीप प्रज्वलित कर सबसे बुजुर्ग महिला टिहरी देवी की अध्यक्षता में महिला सभा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को बनाने में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है और राज्य स्थापना के रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा नारी सम्मान में उनकी बात को सुनने के लिए शुरू की गई इस अभिनव पहल ‘‘महिला सभा‘‘ के आयोजन को लेकर प्रशंसा व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रपति जी, मुख्यमंत्री जी से लेकर जनपद की जिलाधिकारी तक सभी स्थानीय लोक संस्कृति के संरक्षण और महिलाओं के विकास को लेकर काफी संवेदनशील हैं। नारी सशक्तिरण को लेकर विधायक जी द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा में कीर्तन मण्डली को ढोल जैसे वाद्यय यंत्र देने का काम किया जा रहा है।

इस मौके पर विधायक जी ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर फोकस करने तथा नशामुक्त ग्राम सभा बनाये जाने का सुझाव दिया। महिला सभा में सुमित्रा देवी ने अपने बेटे के स्वास्थ्य संबंधी समस्या बताते हुए आवश्यक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया, जिस पर विधायक जी ने आवेदन पत्र देने तथा आवश्यक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया। साथ ही बारातघर के इंटरलॉक टाइल्स का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने पंचायतीराज अधिनियम के अनुरूप ग्राम सभा के पर्याप्त संसाधनों में प्राथमिकता निर्धारित कर आपसी समन्वय से सामूहिक हित मंे गांव के विकास करने की बात कही। महिलाओं द्वारा बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी थानों को बाहरी लोगों का सत्यापन करने एवं उनकी सूची प्रधान गणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में आ रहे बाहरी किसी व्यक्ति पर कोई संदेह होता है, तो निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 100 पर कॉल करें तथा जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक निर्णय लेते हुए अग्रिम कार्यवाही करें। कूड़ा निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पंचायत निधि में स्वच्छता हेतु तीस प्रतिशत धनराशि मिलती है, उसका उपयोग कर गांव को स्वच्छ रखा जा सकता है। खेल मैदान को लेकर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1905 पर भी शिकायत दर्ज कर समस्या का समाधान किया जा सकता है।

महिला सभा में सीता देवी, संगीता, शकुन्तला परमार, नारायणी देवी, मुन्नी रावत, माला देवी, मीना रावत, तुलसा देवी, पुष्पा देवी, रूकमा देवी आदि अन्य के 13 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो बाहरी लोगों के सत्यापन, खेलकूद मैदान, बारातघर टीनशैड, कूड़ा निस्तारण, एनएच सड़क निर्माण से हुई क्षति मुआवजा, नाली निर्माण, पुश्ता निर्माण, जंगली जनवरों से सुरक्षा घेरबाड़, स्वास्थ्य एवं राशन वितरण से संबंधित थे। इसी प्रकार बाल सभा में अंकिता रावत, आरूषि राणा, आदर्श रावत, अक्षत कठैत, अक्षित कठैत, राशिका कठैत ने स्कूल ठीक करने एवं पुस्तकालय बनाने, संगीत वाद्य यंत्र, खेल मैदान, खेल सामाग्री दिये जाने का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी ने इन प्रस्तावों को जीपीडीपी बैठक के प्रस्ताव मंे शामिल करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चम्बा सुमन सजवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तम सिंह पंवार, ग्राम प्रधान गीता रावत, डीपीआरओ एम.एम.खान, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, खण्ड विकास अधिकारी चम्बा शाकिब हुसैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण महिलाएं, बच्चे एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!