उत्तराखंडशासन-प्रशासन
Trending

डीएम टिहरी ने गुलाब पथ योजना का किया लोकार्पण

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। रविवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सांई चौक नई टिहरी पहुंचकर अनुसूया देवी विकास समिति टिहरी द्वारा संचालित गुलाब पथ योजना का दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने रिबन काटकर गुलाब के पौधे में जल सींचन किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक अनोखी पहल है और छोटी-छोटी पहल करने से ही बड़े-बड़े कार्य सिद्ध होते हैं। हमारे कार्यों को देखकर भावी पीढ़ियां उसको आगे विस्तारित करने का कार्य कर सकते है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु पौधारोपण आवश्यक है, जो भी पौधे रोपित किए जाते हैं, उनकी देख-रेख कर उन्हें सुरक्षित किया जाना जरूरी है।

समिति की अध्यक्ष विद्या नेगी ने जिलाधिकारी का स्वागत कर बेच अलंकरण करते हुए बताया कि समिति द्वारा प्रथम चरण में साईं चौक से छमुण्ड तक, द्वितीय चरण में छमुण्ड से डाइजर तक तथा तृतीय चरण में डाइजर से कलेक्टर तक गुलाब के पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम का संचालन विशेष आमंत्रित सदस्य रामलाल नौटियाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समिति के संचालक यू.एस. नेगी सहित समिति से जुड़े कमल सिंह महर, शिव सिंह बिष्ट, उर्मिला राणा, गीता राणा एवं नागरिक मंच से सुंदरलाल उनियाल, त्रिलोक चंद्र रमोला, भगवान चंद्र रमोला आदि अन्य मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!