उत्तराखंडविविध न्यूज़

डीएम टिहरी ने ईगास बग्वाल कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Please click to share News

पहली बार “टिहरी की ईगास बग्वाल” का भव्य आयोजन

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखण्ड के लोकपर्व ईगास बग्वाल (बूढ़ी दिवाली) के अवसर पर आज शनिवार को बौराडी स्टेडियम नई टिहरी में “टिहरी की ईगास बग्वाल” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों के साथ पहुंची जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सभी को ईगास बग्वाल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों द्वारा ईगास बग्वाल पर बनाई गई रंगोली का निरीक्षण तथा भैला का पूजन कर भैला खेला। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे स्थानीय लोकपर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक है। इनके माध्यम से आपस में मेल-जोल बढ़ने के साथ ही शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, सीएमओ श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम (परिवार सहित), डीटीडीओ एस एस राणा, अपर समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित सभासदगण तथा विशाल संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद नई टिहरी के तत्वाधान में नवयुवक अभिनव श्री रामकृष्ण लीला समिति, टिहरी सांस्कृतिक कार्य समिति, महिला सहायता समूह, ग्रीन हिमालय एवं क्लीन हिमालय के सहयोग से आयोजित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button