साधन सहकारी समिति गजा के चुनाव सम्पन्न: श्रीमती रुकमा देवी सभापति, दिनेश प्रसाद उनियाल उपसभापति निर्वाचित

टिहरी गढ़वाल। विकास खंड चम्बा के अंतर्गत साधन सहकारी समिति गजा का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी संदीप सिंह तथा समिति के सचिव रणबीर सिंह चौहान की देखरेख में समिति कार्यालय गजा में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई।
सभापति पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने पर पूर्व ग्राम प्रधान खडवाल गाँव की श्रीमती रुकमा देवी को निर्विरोध सभापति चुना गया। वहीं नैचोली के दिनेश प्रसाद उनियाल उपसभापति पद पर निर्विरोध चयनित हुए।
इसके साथ ही समिति बोर्ड सदस्यों द्वारा सहकारी बैंक डेलीगेट के लिए निम्न प्रतिनिधियों का भी निर्विरोध चयन किया गया—
- बीर सिंह असवाल, कठूड
- हंसलाल सिंह, पयालगांव
- रतन सिंह रावत, कृदवालगांव
- गजेंद्र सिंह खाती, माणदा (धार अकरिया)
- मंगल सिंह, भाली
- मनीष सिंह, पाली
चुनाव अधिकारी संदीप सिंह (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, जरधार) ने बताया कि सभी पदों पर एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण निर्विरोध चयन घोषित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि क्रय–विक्रय डेलीगेट पद के लिए कोई नामांकन न मिलने से यह पद रिक्त रहा।
चुनाव अधिकारी संदीप सिंह और समिति सचिव रणबीर सिंह ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि नई टीम सहकारी समिति के हित में जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगी।



