मीठीबेरी महाविद्यालय में आई0 क्यू0 एसी0 के तत्वाधान में रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम के मार्ग निर्देशन में आज रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा ब्लड की उनके जीवन में क्या उपयोगिता है उसकी जानकारी भी उनको प्रदान की गई एवं भविष्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम को महाविद्यालय में बुलाकर सभी छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा आदि जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में आर०सी-1 में पास छात्र छात्राओं के सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ देशराज सिंह के द्वारा मंच का संचालन किया गया । वहीं रेडक्रॉस के पूर्व नोडल अधिकारी प्रोफेसर सतेंद्र कुमार ने रेडक्रॉस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो० सतेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार,डॉ अरविन्द वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी,डॉ सुनीता बिष्ट, डॉ सुमन पांडेय, श्री अनोद कुमार कर्मचारियों में श्री शशिधर उनियाल, पूनम सिंह, कुलदीप, सूरज एवं छात्र छात्राओं में छात्र छात्राओं में प्रवीण, शोभांगिनी, संजना,पलक, प्रिया जोशी, विनीता,शीतल,सोनम, लवकुश, सोनिया, दीपकौर, मोहिनी, अनुराधा, अनम, अंजुम ,विधिता, लवकुश, शावेज़, आदि उपस्थित रहे।



