राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में ‘प्रोजेक्ट गौरव’ कार्यशाला का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न

टिहरी गढ़वाल। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में ‘प्रोजेक्ट गौरव’ के अंतर्गत चल रही चार दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यशाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, भारत सरकार तथा उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 14 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला के आज के सत्र में विद्यार्थियों को म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट एवं आधुनिक मार्केटिंग तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने निवेश के वैज्ञानिक और व्यावहारिक तरीकों के माध्यम से दीर्घकालिक आर्थिक सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के उपाय बताए।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पुष्पा नेगी ने विद्यार्थियों को म्यूचुअल फंड में नियमित और योजनाबद्ध निवेश के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वित्तीय अनुशासन भविष्य की आर्थिक स्थिरता की कुंजी है।
कार्यक्रम के प्रथम चरण की अध्यक्षता डॉ. वी. एस. नेगी, डॉ. आर. के. त्यागी, श्री वी. पी. सेमवाल, डॉ. आशा डोभाल, डॉ. हर्षिता जोशी एवं डॉ. कमलेश पांडे ने की। वहीं द्वितीय चरण की अध्यक्षता डॉ. गुरुपद गुसाईं, डॉ. सत्येन्द्र ढौंडियाल, डॉ. रजनी गुसाई, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. गीता सैनी और श्री शुभम गोस्वामी ने संयुक्त रूप से की।अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. पूजा रावत, हिन्दी विभाग से डॉ. अंकिता बोरा तथा गृह विज्ञान विभाग से डॉ. ऋचा पंत ने सत्र में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने वित्तीय प्रबंधन, निवेश और मार्केटिंग रणनीतियों से जुड़े विविध प्रश्न पूछे तथा स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता के नए अवसरों में गहरी रुचि दिखाई।कार्यक्रम की संयोजक डॉ. भारती जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार की यह पहल विद्यार्थियों को वित्तीय रूप से सशक्त और जागरूक बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंचल गोस्वामी ने किया।‘प्रोजेक्ट गौरव’ समिति के सदस्य डॉ. मीनाक्षी टम्टा, डॉ. गीता सैनी, श्री शुभम गोस्वामी सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।



