उत्तराखंडविविध न्यूज़

राधे हरि पीजी कॉलेज, काशीपुर में ‘विकसित भारत: उच्च शिक्षा में नवाचार’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें

काशीपुर, 13 नवम्बर 2025। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) की ओर से “विकसित भारत: उच्च शिक्षा में नवाचार” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया।

संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में नवाचार, उत्कृष्टता और नई शैक्षणिक प्रवृत्तियों पर विचार-विमर्श का साझा मंच प्रदान करना था, ताकि विकसित भारत@2047 के विज़न को आगे बढ़ाया जा सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर किया गया। उद्घाटन सत्र में सह-समन्वयक (IQAC) डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ ने प्रारंभिक वक्तव्य प्रस्तुत किया और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता तथा नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला।

महाविद्यालय की प्राचार्या एवं कार्यक्रम की संरक्षिका प्रो. (डॉ.) सुमिता श्रीवास्तव ने औपचारिक उद्घाटन एवं स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप निरंतर आगे बढ़ा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भी जारी की गई, जिसमें शैक्षणिक, अनुसंधान एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. बी.एम. पांडे, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग ने प्रथम तकनीकी सत्र में नवीन शिक्षण पद्धतियों व उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी के समावेश पर अपने विचार साझा किए।

विशिष्ट अतिथि प्रो. योगराज सिंह, निदेशक, एसआईएमटी, काशीपुर ने कौशल आधारित शिक्षा एवं रोजगारोन्मुख अधिगम की प्रासंगिकता पर बल दिया।प्रो. महीपाल सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि, ने शिक्षकों की सृजनात्मक भूमिका पर जोर देते हुए सहयोग, नवाचार और सतत अधिगम को आवश्यक बताया।

द्वितीय तकनीकी सत्र में उद्योग और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े वक्ताओं ने अनुभव साझा किए। ईएसटीसी के वैज्ञानिक अधिकारी श्री नयनज्योति तालुकदार और उद्यमी श्री नीरज चौधरी ने नवाचार-आधारित स्टार्टअप संस्कृति को युवाओं में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई।छात्र संघ अध्यक्ष जतिन शर्मा ने अध्ययन हेतु शांतिपूर्ण और प्रेरक वातावरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सकारात्मक शैक्षणिक परिवेश विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है।

समापन सत्र में छात्र परिषद, अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) तथा पूर्व छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शकेबा सिद्दीकी और डॉ. नीरज शुक्ल द्वारा लिखित पुस्तकों का अनावरण भी किया गया।

समापन सत्र में डॉ. आकाश चंद्र मिश्रा, संयोजक (IQAC), ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।संगोष्ठी सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल में सम्पन्न हुई। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और कौशल विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ तथा विकसित भारत@2047 के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!