यूएस स्टार्टअप आरोग्य टेक ने आईआईटी रुड़की को दिया उन्नत स्वास्थ्य निगरानी मंच

रुड़की, 22 नवंबर। अमेरिका स्थित स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी स्टार्टअप आरोग्यटेक ने अपने प्रमुख प्राण हेल्थ मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म को आईआईटी रुड़की को दान किया है। इस मंच में प्राण कम्पेनियन और प्राण गाइड जैसे सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग शामिल हैं। यह पहल हर्षा एच और हासू पी. शाह फैमिली फाउंडेशन द्वारा समर्थित है।
आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रो. यू. पी. सिंह ने मंच का उद्घाटन किया। निदेशक प्रो. के. के. पंत ने कहा कि यह सहयोग स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी और डेटा-आधारित चिकित्सा अनुसंधान को नई दिशा देगा। आरोग्यटेक के सह-संस्थापक और आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र अजय विक्रम सिंह ने बताया कि यह योगदान संस्थान के छात्रों को स्वास्थ्य सेवा नवाचार में अग्रणी बनाएगा।
यह मंच गैर-आक्रामक स्वास्थ्य जांच, कैंसर की प्रारंभिक पहचान और जीनोमिक परीक्षण जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देगा।



