जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के तहत चार बहुउद्देशीय शिविरों में 1101 लोगों ने हिस्सा लिया, 236 लाभान्वित

टिहरी, 24 दिसंबर 2025। जिले में आज ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत चार स्थानों पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुए। कुल 1101 लोगों ने भाग लिया, 184 शिकायतों में 66 का मौके पर निस्तारण हुआ और 236 को लाभ पहुंचा।
पहला शिविर: प्रतापनगर तहसील की न्याय पंचायत ओनालगांव के राजकीय इंटर कॉलेज दीन गांव में। अध्यक्षता डीआरडीए परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने की। प्रमुख मनीषा पंवार, कनिष्ठ प्रमुख विशन सिंह रांगड़, बीडीओ श्रव्या गोयल आदि उपस्थित रहे।
दूसरा शिविर: धनोल्टी तहसील के जौनपुर विकासखंड की न्याय पंचायत मंझगांव के राजकीय इंटर कॉलेज सत्यों (पुजारगांव) में। अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने की। ब्लाक प्रमुख सीता पंवार, जेसिडीएम नीलू चावला, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
तीसरा शिविर: कीर्तिनगर तहसील-विकासखंड की न्याय पंचायत सेमी-सेमला के राजकीय इंटर कॉलेज जखंड में। अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मंजू राजपूत ने की। कनिष्ठ उप प्रमुख प्रियंका जयाड़ा, तहसीलदार शादाब आदि उपस्थित रहे।
चौथा शिविर: नरेंद्रनगर विकासखंड की न्याय पंचायत मणगांव के चाका बाजार मेला स्थल पर लगा। अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने की। एसडीएम आशीष घिल्डियाल, बीडीओ श्रुति वत्स आदि शामिल रहे। विभिन्न विभागों (राजस्व, पंचायती राज, कृषि, समाज कल्याण, शिक्षा आदि) के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी और आवेदनों पर कार्रवाई की।



