ब्रेकिंग: हत्या केस में 50 हजार के इनामी रामवीर गैंग शूटर विक्की यादव को पुलिस ने बलिया से किया गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल 13 दिसंबर । टिहरी पुलिस ने वांछितों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को तेज करते हुए हत्याकांड के मुकदमे में 50 हजार रुपये के इनामी शूटर विक्की यादव को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के ग्राम हल्दी से धर दबोचा। सीआईयू और थाना मुनि की रेती पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना पर 12 दिसंबर को यह कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे आर जोशी ने प्रेस वार्ता में बताया कि 7 मई 2025 में तपोवन के डैक्कन वैली सोसाइटी में नितिन देव नामक कैफे मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के पीछे रामवीर गैंग का हाथ था, जिसमें जेल में बंद विपिन नैय्यर ने सुपारी दी। विक्की यादव ने साथी के साथ स्कूटी से फायरिंग कर हत्या को अंजाम दिया था। उसकी तलाश में एनबीडब्ल्यू और 84 बीएनएस नोटिस जारी हो चुके थे ।

श्री जोशी ने बताया कि विक्की के ऊपर बलिया में 2023 में 307, 323, 504, 506, 34 आईपीसी के तहत केस भी दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती और सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से यह सफलता हासिल की। बाकी आरोपी रामवीर सिंह, विपिन नैय्यर व प्रकाश पांडेय जेल में बंद हैं। पिस्टल व स्कूटी बरामद हो चुकी है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, कांस्टेबल नीरज धारीवाल, कपिल यादव, सुरेश रमोला (थाना मुनि की रेती) उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण, आशीष रावत, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, अशोक (सीआईयू) शामिल रहे।



