घनसाली क्षेत्र की घटना पर पुलिस का स्पष्टीकरण, दोनों नामजद आरोपी गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र से संबंधित एक अप्रिय घटना को लेकर फैल रही भ्रामक सूचनाओं के बीच पुलिस प्रशासन ने तथ्यात्मक स्थिति स्पष्ट की है। यह घटना ग्राम लस्यालगांव, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा, जनपद टिहरी गढ़वाल की है, जो कि राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित श्री अंग्रेज सिंह पुत्र स्व. गजे सिंह, निवासी ग्राम लस्यालगांव द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2025 को समय 15:42 बजे थाना घनसाली में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि दिनांक 20 दिसंबर 2025 को उनके भाई पूरब सिंह एवं भाभी अंजली देवी द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ित द्वारा उपचार उपरांत थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई गई।
तहरीर के आधार पर थाना घनसाली में मु0अ0सं0 NIL/2025 अंतर्गत धारा 115(2), 352, 117(3), 118(2), 351(3) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक अनिल भट्ट को सौंपी गई।
चूंकि घटनास्थल राजस्व क्षेत्र में स्थित है, इसलिए उक्त प्रकरण को राजस्व थाना अपराध संख्या 01/2025 के रूप में नियमानुसार नायब तहसीलदार के माध्यम से प्राप्त कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रकरण में विधिक कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष एवं साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है। साथ ही जनसामान्य से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट सूचनाओं पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।



