ग्राफिक एरा ने सेना के जवानों को भेंट किए 500 विशेष मास्क
गढ़ निनाद न्यूज * 6 अप्रैल 2020
देहरादून। ग्राफिक एरा की टीम ने आज कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल सेना के जवानों को खासतौर से तैयार 500 फेस मास्क भेंट किए।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. संजय जसोला ने उत्तराखंड सब-एरिया के जी.ओ.सी मेजर जनरल आर.एस ठाकुर को फैशन विभाग की मदद से तैयार ये फेस मास्क दिए। इस दौरान भारतीय सेना के पदाधिकारी और विश्वविद्यालय की कुलसचिव एवं फैशन विभाग की अधयक्ष डॉ. ज्योति छाबड़ा भी मौजूद रहीं। ग्राफिक एरा ने फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं जैसे पुलिस कर्मियों और जिला प्रशासन के लोगों को भी सूती खादी के कपड़े की डबल परत से बने पुन: उपयोग करने वाले सुरक्षात्मक फेस मास्क उपलब्ध कराए हैं।
इसके साथ ही ग्राफिक एरा ने भारूवाला, मोहब्बेवाला औप पिठ्ठूवाला में 1040 किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पहले दिन से ही ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं और खाद्यान्न, सैनेटाइजर, मास्क आदि के साथ ही कोरोना के ईलाज मे मददगार रोबोट बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के दौरान ग्राफिक एरा 30,589 किलोग्राम खाद्यान्न के साथ ही काफी संख्या में मास्क और सैनेटाइजर का वितरण कर चुका है।