बिग ब्रेकिंग- सीएम ने छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी गीताराम नौटियाल को तत्काल निलंबित करने के दिए आदेश।
गढ़ निनाद न्यूज * 22 मई 2020
नई टिहरी। उत्तराखंड में घोटालेबाज विभाग की छवि के लिए चर्चित समाज कल्याण विभाग में तैनात आरोपी अधिकारी गीताराम नौटियाल को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं। नौटियाल की बहाली की भनक न तो सीएम को लगी और न ही विभागीय मंत्री को। आरोपी अधिकारी को गुपचुप तरीक़े से तीन दिन पहले ही बहाल किया गया था।
बता दें कि जब कल मंत्रिमंडल की बैठक में मामला सामने आया तो मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते सम्बंधित सचिव को तत्काल इन्हें निलंबित करने को कहा। बता दें कि इनकी बहाली की सूचना विभागीय मंत्री यशपाल आर्य तक को नहीं दी गई थी।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’jeet-mani-bhatt-arrested-in-scholarship-scam’ display=’title|link’]
उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में हुए करोड़ों रुपये के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य आरोपी रहे अधिकारी गीता राम नौटियाल समेत 115 के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं और 79 कि गिरफ्तारी भी हो चुकी है। एसआईटी अभी जन मामलों की जांच में जुटी है। ऐसे में केवल इसी चहेते अधिकारी की गुपचुप बहाली करना किसी के गले नही उतर रही है। इस बहाली के बाद से सोशल मीडिया में त्रिवेन्द्र सरकार पर उंगलियां उठनी शुरू हो गयी थीं। देखिए बहाली का आदेश-
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’38-prosecutions-registered-so-far-in-scholarship-scams’ display=’title|link’]
आनन फानन में नौटियाल को हल्द्वानी के समाज कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनाती भी कर दी गई थी। उक्त अधिकारी को अक्टूबर 2019 में कई घोटालों के आरोप में निलंबित किया गया था। समाज कल्याण विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर तैनात नौटियाल को दिसम्बर 2019 में जमानत मिली थी और 18 मई को बहाली के आदेश सचिव एल फैनई द्वारा जारी किये गए थे। इस प्रकरण में फैंनई की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’report-filed-against-four-institutions-in-scholarship-scam-eight-arrested’ display=’title|link’]
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’big-breaking-officer-accused-of-scholarship-scam-restored’ display=’all’]
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’geetharam-nautiyal-arrested-in-scholarship-scam-many-hours-inquiry’ display=’all’]