डीएम की होटल एवं आश्रम संचालकों से बैठक रही सकारात्मक

जिलाधिकारी कर रहे हैं प्रवासियों को संस्थागत क्वारन्टीन की तैयारी
गढ़ निनाद न्यूज़ * 25 मई 2020
नई टिहरी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस गंगा रेसोर्ट शीशम झाड़ी मुनी की रेती में होटल व्यवसायियों के साथ बैठक कर होटल व्यवसायियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया एवं उनके होटलों, भवनों के अधिग्रहण करने के पीछे के कारणों की जानकारी दी। जिस पर सभी होटल व्यवसायियों ने सहमति जताई।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह मानवता को बचाने की पहल है, जिसमें हर नागरिक/व्यावसायी का सहयोग आवश्यक है, ताकि संक्रमण को कम्युनिटी स्तर पर फैलने से रोका जा सके। कहा कि यदि 15000 व्यक्तियों को गांव में होम क्वॉरेंटाइन किया जाए तो उनकी 24 घंटे देखरेख करना लगभग नामुमकिन है। इसी प्रकार यदि इन 15000 व्यक्तियों को 400 से 500 होटलों के कक्षों में संस्थागत कोरेंटिन किया जाए तो उनकी दिन-रात देखभाल करने में बिल्कुल आसानी होगी।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’to-solve-problems-arising-from-kovid-19-and-increase-sampling-priority-mangesh’ display=’title|link’]
जिलाधिकारी ने अधिग्रहण किए जाने वाले होटलों में सफाई, सुरक्षा एवं अन्य सेवाएं/ व्यवस्थाएं किस प्रकार होगी इस बारे में व्यवसायियों को विस्तृत जानकारी दी। कहा की अधिग्रहण किए जाने वाले होटलों के कक्षो का सरकार द्वारा तय दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय जनपद में लगभग 450 होटल की उपलब्धता है। जिसमें लगभग 6000 कक्षो की उपलब्धता है । जिलाधिकारी ने कहा कि अगर हम कोरोना वायरस को अपने जनपद में कम्युनिटी लेवल पर फैलने से रोक पाए तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी और इसमें आपका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह मुनिकीरेती, तपोवन क्षेत्र के सभी होटलों का निरीक्षण कर उनमे उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लेने को कहा। उन्होंने कहा की किसी भी होटल/भवन को अधिग्रहण कर लिए जाने पर उसमे सुरक्षा, सफाई, कर्मचारियों के स्वास्थ्य की देखरेख का दायित्व जिला प्रशासन का है। उनमें दो पीआरडी जवानों या स्वयं सेवकों की तैनाती की जाएगी। जो उस होटल से संबंधित प्रत्येक गतिविधियों की सूचना से जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’mangesh-ghildiyal-took-charge-as-the-53rd-district-magistrate-of-tehri’ display=’title|link’]
जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 1 माह में लगभग 15000 से अधिक प्रवासी रेड ज़ोन से आने वाले हैं। जिनको कॉरेन्टीन किए जाने के लिए व्यापक स्तर पर बंदोबस्त किए जाने की आवश्यकता है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के साथ ही जीना होगा, जब तक की इसका कोई पुख्ता इलाज सामने नहीं आता। उन्होंने कहा कि इस समय प्रवासियों का आवागमन बहुत बड़ी संख्या में हो रहा है। शांति एवं सुरक्षा के इंतजाम पुलिस विभाग द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं इसमें भी आमजन का सहयोग एवं उनकी जागरूकता, भागीदारी अति आवश्यक है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र, अडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी, सीओ नरेंद्रनगर प्रमोद कुमार शाह, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती बद्री प्रसाद भट्ट, थानाध्यक्ष मुनिकीरेती आर के सकलानी एवं 70 से अधिक होटल व्यावसाही उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: [insert page=’to-solve-problems-arising-from-kovid-19-and-increase-sampling-priority-mangesh’ display=’title|link’]
[insert page=’there-is-no-tolerance-in-security-arrangements-of-personnel-posted-in-institutional-correntine-comprehensible’ display=’title|link’]
[insert page=’coronas-havoc-in-uttarakhand-number-317′ display=’title|link’]