बीपीएल, अंत्योदय सूची में अनियमितता का आरोप: मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
गढ़ निनाद न्यूज़ * 29 मई 2020
नई टिहरी: देवप्रयाग विकास खण्ड के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह कठैत ने बीपीएल, अंत्योदय सूची की अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। कठैत ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य मे बीपीएल, अंत्योदय सुविधाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। कहा कि इन योजनाओं का अधिकांश लाभ वे लोग ले रहे हैं जो गरीब वर्ग में है ही नहीं। गरीब व्यक्ति इस सुविधा से वंचित हैं।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कठैत ने कहा है कि उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि गरीबों के लिए बनाई गई सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। जो अधिकारी/कर्मचारी बीपीएल अंत्योदय कार्डधारकों का सर्वे करते हैं वह बड़े लोगों के प्रभाव में अपात्र का चयन कर गरीब व्यक्ति को इस लाभ से वंचित कर देते हैं।
कठैत ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि बीपीएल, अंत्योदय परिवारों की सर्वे गांव में, वार्ड मेंबर, आशा कार्यकर्ता, प्रधान, क्षेत्रपंचायत, ब्लाक प्रमुख, विधायक की श्रेणी के हिसाब से किया जाए।
उन्होंने सुझाव दिया कि जिस व्यक्ति की महीने की आमदनी अधिक है और व्यक्ति के पास वाहन, दुकान, अपना घर, भूमि है उसको इस श्रेणी में नहीं रखा जाना चाहिए। इसके अलावा जो व्यक्ति पहले से बीपीएल, अंत्योदय कार्डधारक था वर्तमान में उनके बच्चे सरकारी नौकरी का लाभ ले रहे हैं तो वह बीपीएल, अंत्योदय की श्रेणी नही रखा जाना चाहिए।