पौराणिक किलकिलेश्वर महादेव मंदिर तक पानी पहुंचाने को दिया ज्ञापन
गढ़ निनाद न्यूज़* 2 जून 2020
कीर्तिनगर: पौराणिक किलकिलेश्वर महादेव मंदिर के समीप अलकनंदा नदी की धारा ना होने से मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने में परेशानियां होती है। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी का कहना है कि विगत दो वर्षों से अलकनंदा नदी की धारा श्रीनगर की ओर चल रही है, जिससे कीर्तिनगर क्षेत्र में नदी की धारा ना होने से मंदिर में जल अभिषेक के लिए दिक्कत होती है।
उन्होंने कहा कि जब से उक्त मंदिर के समीप नदी में खनन का कार्य शुरू हुआ है,तब से नदी की धारा दूसरी तरफ चली गई है, कहा कि किलकिलेश्वर कड़ाकोट, बडियारगढ़ व चौरास का श्मशान घाट इसी स्थान पर है। जहां पर लोग अंतिम संस्कार के लिए आते रहते हैं, लेकिन पानी की धारा ना होने से काफी परेशानी हो रही है।
इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में विनोद चौहान, परमिंदर पंवार, धनु मियां, अमित चौहान, विक्रम बुटोला,प्रदीप रावत, धर्मेंद्र भंडारी, चंद्र मोहन रावत शामिल थे।