‘होप’ पोर्टल से घर लौटे प्रवासियों को मिलेगा रोजगार
गढ़ निनाद न्यूज़ * 3 जून 2020
नई टिहरी: कोरोना संक्रमण के कारण गांव लौटे लोगों का डाटा तैयार कर उन्हें आवश्यकता और स्किल के अनुसार जाॅब देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन तैयारियां करनी शुरू कर दी है। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में होप (हेल्पिंग आउट पीपल एवरीव्हेयर) पोर्टल के संबंध में बैठक का आयोजन कर स्वरोजगार के अवसर सृजन करने के लिए लाईन विभागों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ रूहेला ने कोरोना के कारण गांव लौटे प्रवासियों और अन्य ग्रामीणों का होप के माध्यम से डाटा तैयार कर इसे पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। कहा कि प्रत्येक युवक-युवति का स्किल्ड के अनुसार डाटा बेस बनाया जाएगा। इसके बाद डाटा बेस का विश्लेषण कर स्वरोजगार देने की प्रक्रिया शुरू होनी है।
तकनीकी विभाग इन युवाओं को और दक्षता प्रदान कर व्यवसायिक बनाएंगे। उन्होंने डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी को पोर्टल का समाचार पत्रों सहित अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उद्योग जगत के साथ समन्वय बनाकर वहां पर मैनपाॅवर की आवश्यकताओं का आकलन करने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, सेवा योजन अधिकारी विक्रम, आईटीआई और श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’the-palm-falls-from-the-sky-governments-hope-portal-stuck’ display=’all’]