‘बाहरियों’ को अभी चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं- मंडलायुक्त
गढ़ निनाद न्यूज़* 07 जून, 2020
पौड़ी: राज्य में चारधाम यात्रा को लेेकर चारधाम देवास्थनम् बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/ गढवाल आयुक्त श्री रविनाथ रमन ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार राज्य से बाहरी राज्य के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा हेतु अग्रिम आदेश तक अनुमति नहीं दी जाती है।
चारधाम देवस्थनम् बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/गढ़वाल मण्डलायुक्त ने राज्य के भीतर श्रद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुए, जनपद उत्तरकाशी, रूद्र प्रयाग एवं चमोली के डीएम को निर्देशित किया है कि स्थानीय हक हकूक साइन, होटलियर्स, यूनियन, स्थानीय जन प्रतिनिधि के साथ तत्काल बैठक कर चारधाम यात्रा हेतु किस स्तर के श्रद्धालुओं को अनुमति दी जानी है सहमति बनाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
उन्होने कहा कि सहमति के रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति पर उचित निर्णय लिया जायेगा। कहा कि बाहरी राज्य के लोगों को अग्रिम आदेश तक अनुमति नही दी जायेगी।