सीएमएस ने कहा बच्चे-बूढ़ों का रखें ख्याल इमरजेंसी में ही आएं अस्पताल
गढ़ निनाद न्यूज़* 22 जून 2020
नई टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में विगत दिवस एक महिला की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल को पूरी तरह से सेनेटाइज़ किया गया। आज सोमवार से ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं पुनः शुरू हो गयी हैं।
जिला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अमित राय ने ऐतिहातन फिलहाल दस साल से कम उम्र के बच्चों एवं बुजुर्ग लोगों को अस्पताल न लाने की सलाह दी है। डॉ राय ने बताया कि बहुत ही इमरजेंसी में ही बच्चे- बूढों को अस्पताल लाया जा सकता है।
सीएमएस डा. राय ने कहा कि हॉस्पिटल में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं पहले की भांति सुचारू रूप से आरम्भ हो गयी हैं। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए दस साल से कम आयु के बच्चे और बुजुर्ग लोगों को बेवजह हॉस्पिटल न लाएं, ताकि सुरक्षा बनी रहे।
डॉ राय ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के चलते अपने घरों में रहकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। जितनी बार हो सके साबुन से हाथ धुलते रहें तथा सोशल डिस्टनसिंग का खयाल रखें। उन्होंने कहा कि जब भी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाएं तो मास्क अवश्य पहनें तथा घर पर योगा अवश्य करें।