जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
1 जुलाई को 422 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
गढ़ निनाद न्यूज़* 1 जुलाई 2020
चमोली: उत्तराखंड में शुरू हुई चार धाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान बद्रीनाथ मन्दिर परिषद, तप्तकुंड कुंड लामबगड़ स्लाइड जोन, लामबगड़ इन्ट्री पाइंट व नगर पंचायत के कार्यों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लामबगड़ में बने इन्ट्री पाइंट का निरीक्षण कर यहां तैनात कर्मचारियों को यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, हैंड सेनीटाइज, कर पूरी तरह सवाधानी बरतने के साथ टोकन लेने के बाद ही श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम भेजने को कहा। शाम 4 बजे के बाद बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति किसी को भी नही दी जायेगी। बद्रीनाथ धाम मे आज 422 श्रद्वालुओं ने दर्शन किए।
जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल से मुलाकात कर मन्दिर में हो रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बद्रीनाथ धाम में यात्री मन्दिर दर्शन के समय गर्भ गृह के बाहरी हिस्से से दर्शन कर सकेंगे, यात्रियों को पूजा में बैठने एवं ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए बदरीनाथ धाम को सैनिटाइज कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए गोले बनाए गए हैं । जिससे एक दूसरे से दूरी रखने में आसानी होगी। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत बदरीनाथ धाम में आस्था पथ, पार्किंग, रास्ते निर्माण कार्य और साफ सफाई का निरीक्षण किया व धीमी गति से चल रहे कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों का हौसला अफजाई कर उनका धन्यवाद किया कहा कि कोरोना संकट में आप लोग पूरी मेहनत से कार्य रहे है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को चॉकलेट दे कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक यसवंत सिंह चौहान, एस डीएम अनिल चन्याल, धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल सहित अधिकारी कर्मचारी,व मन्दिर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।