Ad Image

डीएम मंगेश पहुंचे आराकोट गांव : प्रवासियों द्वारा बंजर से कृषि योग्य बनाई गई भूमि का किया निरीक्षण

डीएम मंगेश पहुंचे आराकोट गांव : प्रवासियों द्वारा बंजर से कृषि योग्य बनाई गई भूमि का किया निरीक्षण
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 17 जुलाई 2020

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आराकोट गांव का भ्रमण कर प्रवासियों का हालचाल जाना तथा अनेकों सरकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। कोविड-19 के कारण अपने गृह जनपद लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल लगातार  क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रवासियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए जा रहे हैं। 

गुरुवार को जिलाधिकारी ने विकास खंड चंबा के आरकोट गांव पहुंचकर प्रवासियों द्वारा बंजर से कृषि योग्य बनाई गई भूमि का निरीक्षण किया। बता दें कि आराकोट गांव के सुशील रावत समेत आठ अन्य प्रवासियों द्वारा हेंवल नदी के किनारे बंजर पड़ी भूमि/ क्यारियों को पुनः कृषि योग्य व उपजाऊ बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रवासियों के मेहनती जज्बे को देखते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा जंगली जानवरो से सुरक्षा हेतु भूमि की घेरबाड, भैंस पालन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म, पाली हाउस, फलदार वृक्ष इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए खंड विकास अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए।  

इस अवसर प्रवासी सुशील रावत व साथियों ने बताया कि उनका 9 सदस्यीय समूह लगभग सात हेक्टेयर बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने पर कार्य कर रहा है लगभग 3 हेक्टेयर पर कार्य पूरा करते हुए इसमे मिर्च, भिंडी, बीन उगाने के साथ ही अन्य गतिविधियां शुरू कर दी गई है।  जिलाधिकारी ने भूमि की सही पैमाइश हेतु अपर जिलाधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए हैं।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रवासियों को रोजगार शुरू करने के लिए को-ऑपरेटिव से प्रति व्यक्ति 3 लाख रुपये मुफ्त ब्याज ऋण की जानकारी भी दी तथा ऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों को तत्काल स्थलीय निरीक्षण के भी निर्देश दिए हैं। 

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नागणी में मोनिका पंवार द्वारा की जा रही मशरूम की खेती का भी निरीक्षण किया। मोनिका के स्वरोजगार संबंधी जज्बे को देखते हुए जिलाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना की। बता दें कि मोनिका ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के उपरांत गुड़गांव में नौकरी को छोड़कर स्वरोजगार को अपनाया है।

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, खंड विकास अधिकारी चंबा, ग्राम पंचायत अधिकारी, राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories