पालिका का डेंगू और कोरोना पर प्रहार जारी
गढ़ निनाद न्यूज़* 18 जुलाई 2020
नई टिहरी: नगर पालिका परिषद चम्बा द्वारा शहरी क्षेत्रों में जिला मजिस्ट्रेट टिहरी के सख्त निर्देशों के चलते करोना और डेंगू पर लगातार प्रहार जारी है। वाणिज्य क्षेत्रों के साप्ताहिक बंदी के दिन पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है।
मानसूनी बारिश से निपटने के लिए नालियों को भी खोला जा रहा है। इसके अलावा पालिका क्षेत्र चंबा में डेंगू से बचाव और उस पर नियंत्रण हेतु नागरिकों को प्रचार सामग्री बांटकर और डोर टू डोर जागरुक करने का कार्य भी पालिका स्तर से किया जा रहा है।
उधर कोरोना का संक्रमण प्रभावी ना हो, पालिका की एक टीम पूरे नगर में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर जुर्माने की कार्यवाही कर रही है और साथ-साथ उन्हें निशुल्क मास्क भी उपलब्ध करा रही है । अब तक 31 व्यक्तियों के विरुद्ध चलाने कार्यवाही करते हुए 2700 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ने बताया कि पालिका का उद्देश्य क्षेत्र में कोई भी कोरोना संक्रमित ना होने पाए और डेंगू से बचाव ही उस पर नियंत्रण है इसलिए इसकी जागरूकता कराया जाने की आवश्यकता थी जो कराई जा रही है।