श्रीकोट-माल्डा पहुंचे विधायक कंडारी ने सुनी समस्याएं, नागराजा मंदिर जीर्णोद्धार को 3 लाख देने की घोषणा
गढ़ निनाद न्यूज़* 8अगस्त 2020
नई टिहरी: देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी का शनिवार को हिन्डोलाखाल ब्लॉक के ग्राम श्रीकोट-माल्डा पहुँचकर ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। कंडारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों विशेषकर बुजुर्गों से ठेठ गढ़वाली में बातचीत की।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग विस के चहुंमुखी विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। कंडारी ने कोरोना महामारी के चलते अपने घरों की ओर लौटे सभी प्रवासियों से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि ये योजनाऐं विशेष रूप से प्रवासियों तथा बेरोजगार युवाओं के लिए तैयार की गई हैं।
उन्होंने कहा कि देवप्रयाग विस के प्रत्येक गांव को ‘हर घर हर नल’ की योजना से जोडने का काम युद्धस्तर पर किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विधायक ने ग्रामसभा श्रीकोट को नागराजा मंदिर के जीर्णद्धार के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने उनका धन्यवाद किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीकोट माल्डा कमली देवी, कलम सिंह प्रधान पति, अब्बल सिंह, शिव सिंह, कूंवर सिंह , कमल सिंह, जयपाल सिंह, सत्ते सिंह, मकान सिंह, विजय सिंह, पूर्ण सिंह,गौरव,प्रीतम, मुकेश,वीरेंद्र,रकम,सुभाष आदि लोग उपस्थित थे।