Ad Image

राजकीय महाविद्यालय पोखरी में ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पोखरी में ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 23 अगस्त 2020

नई टिहरी। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु ‘संस्कृति हमारी धरोहर’ के अन्तर्गत अगस्त माह में महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के द्वारा ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय में अध्यनरत 60 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय में क्वीली,पालकोट, धारअकरिया,  कुजनी, धमांशु पट्टियों के इन्टर कालेजों पोखरी, चाका, नौघर, खरसाड़ा ,रणाकोट, ओडाडा, गजा, नैचोली  से  बच्चे पढ़ने आते हैं। 

उन्होंने कहा कि अनेक विपरीत परिस्थितियों में बच्चे ऑनलाईन पढाई के साथ साथ महाविद्यालय के अन्य कार्यकमों में भी हिस्सा ले रहे हैं। साठ प्रतिशत बच्चों ने आॅनलाईन सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जो की छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये अति आवश्यक है। सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ0 विवेकान्द भट्ट व डॉ0 वन्दना सेमवाल ने प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की।

क्षेत्रीय वेश-भूषा में प्रथम स्थान-विनीता पुत्री श्री सत्य सिंह नेगी व आरती पुत्री श्री नत्थूलाल ने संयुक्त्त रूप से प्राप्त  किया है। द्वितीय स्थान सपना पुत्री श्री मदन लाल और तृतीय स्थान सपना बिजल्वाण पुत्री ऋषी राम ने प्राप्त किया।

हाथों पर मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम- साक्षी सती पुत्री श्री हर्षपति सती, द्वितीय- नन्दनी पयाल पुत्री श्री चतर सिह पयाल और तृतीय- सुमन पुत्री तोता राम ने प्राप्त किया।

क्षेत्रीय लोकगीत में  प्रथम-मनीषा चंद पुत्री विनोद चंद, द्वितीय- राजवीर रहे। स्थानीय नृत्य में प्रथम- अरविंद पुत्र मातबर सिंह, द्वितीय- सपना पुत्री मदन लाल व तृतीय-आरती पुत्री नत्थू लाल रही।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने समस्त प्रतिभागियों व सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ0 विवेकान्द भट्ट व डॉ0  वन्दना सेमवाल को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई दी और आगे भी इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के हित  के लिये निरंतर प्रयत्न शील रहने के लिए प्रोत्साहित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories