लखनऊ-देहरादून के बीच हवाई सेवा कल से शुरू, जल्द दिल्ली-देहरादून स्पाइसजेट सेवा भी होगी शुरू

गढ़ निनाद न्यूज़* 24अगस्त 2020
देहरादून। कल मंगलवार से लखनऊ-देहरादून व देहरादून-लखनऊ के बीच इंडिगो विमान सेवा आरंभ होने जा रही है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेंगी। कोरोना काल का असर पूरे विश्व की हेली सेवाओं पर भी पड़ा है। वहीं जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट की हवाई सेवाओं पर भी इसका बुरा असर पड़ा है।
करोना काल से पहले लगभग बाइस विमान जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर आवाजाही करते थे, लेकिन अब घटकर आठ विमान ही आवाजाही कर रहे हैं । बता दें कि कल से लखनऊ-देहरादून व देहरादून-लखनऊ के बीच इंडिगो विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेंगी।
सूत्रों के अनुसार आगामी एक सितंबर से स्पाइसजेट की सेवा दिल्ली-देहरादून, देहरादून-दिल्ली के लिए भी शुरू होने जा रही है। जो कि सप्ताह में 6 दिन अपनी सेवाएं देगी। कोरोना काल के बाद से ठप्प पड़ी हवाई सेवाएं अब धीरे-धीरे हवाई सेवायें फिर से पटरी पर आने लगी हैं।