धनीलाल शाह और समर्थकों का धरना दूसरे दिन भी जारी
गढ़ निनाद न्यूज़* 23 सितम्बर 2020
घनसाली। घनसाली विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह और उनके समर्थकों का धरना आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा । धनी लाल शाह ने बताया कि सरकार बेरोजगारों के मुद्दे पर कतई सम्बेदनशील नहीं है जिसके कारण बेरोजगारों में हताशा व्याप्त है। कोरोना के नाम पर जनता के साथ छलावा हो रहा है लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है । जांच के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी , आशा , भोजन माता , ग्राम प्रहरी , होम गार्ड , संविदा कर्मचारियों को समान वेतन दिया जाय। सरकार संविदा कर्मियों को हटाने की कार्यवाही कर रही है जो घोर निंदनीय है । गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं दिया जा रहा है । सरकार योजना को पूर्व की भांति संचालित करे । घनसाली टैक्सी स्टैंड का मामला वर्षों से लंबित है जिससे बाज़ार में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है । टैक्सी स्टैंड एवं कार्यालय का निर्माण शीघ्रता शीघ्र किया जाय । समणगांव भिलंग में भिलंगना नदी पर पुल निर्माण और सड़क का निर्माण अभिलम्भ किया जाय ।
वहीं सेंदुल पटुड़ गांव मोटर मार्ग का निर्माण खिटा प्रताप नगर तक किया जाय। भिलंगना नदी पर 24 मेगा वाट व 5 मेगा वाट जल विद्युत परियोजना के निर्माण से पहले जनता के हकहकूकों पर जनता से वार्ता सुनिश्चित की जाय ।
आज धरने पर बैठकर भिलंगना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी , जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह नेगी , जिला महामंत्री चंद्रमणी उनियाल , अनु. जाति, विभाग के जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द , यशवंत सिंह गुसाईं , राकेश राणा , मेहरबान सिंह कुमाई , विजय भण्डारी , अजयपाल सिंह गुसांईं , सत्य प्रकश ढोंडियाल , सतीश उनियाल , अमरदेव तिवाड़ी , जमुना प्रसाद नैथानी , शिव कुमार , धनी शाह , जितेंद्र सूरीरा , विपिन चन्द्र भारती , सोहन लाल परोपकारी , सुन्दर लाल सैलानी , धनवीर सिंह बिष्ट , सोहन सिंह रावत , जय प्रकाश नौटियाल , मनोज नौटियाल , सागर भटट , गोविंद वलभ , मनोहर लाल शाह , शान्ति लाल शाह , मनोज लाल आदि ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया।