जिले के विकास के लिए पांच मुख्य बिंदुओं पर रहेगा फोकस -इवा आशीष श्रीवास्तव

गढ़ निनाद न्यूज़* 2 अक्टूबर 2020।
नई टिहरी। जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना से निपटना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि जिले में अभी हालात सामान्य हैं फिर भी बाहर से पर्यटकों की आवाजाही के कारण ऐसा न हो कि मामले और बढ़ें इसलिए हमें पहले ही सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को भी चाक चौबंद करने को कहा जायेगा।
यह बात नव नियुक्त जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हर घर जल पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कहा कि भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा एक रुपए में कनेक्शन दिया जा रहा है और 100 दिन के अंदर हर घर को इससे लाभान्वित किये जाने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में अपने घरों को वापस आए प्रवासियों के लिए कृषि, उद्यान, उद्योग आदि के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाएं तलाशने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित विभागों की बैठक लेकर समीक्षा की जाएगी। कहा कि पूरा विश्व कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में जो बाहर से अपने घरों को लोग आएं हैं उन्हें सरकारी राहत के जो पैकेज हैं उपलब्ध कराए जाएंगे।
कहा कि इन सबके साथ साथ विकास योजनाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए पर भी कम करना मेरी प्राथमिकता है। श्रीवास्तव ने कहा कि टिहरी झील और राफ्टिंग आदि की ओर रुख करने वाले पर्यटकों को केंद्र सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करना होगा। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें एक दो दिन क्षेत्र की समस्याओं को समझने में लगेंगे फिर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की।