घनसाली क्षेत्र में गांधी/शास्त्री जयंती पर चलाया सफ़ाई अभियान
गढ़ निनाद न्यूज़* 2अक्टूबर 2020।
घनसाली। लोकेंद्र जोशी। विकास खण्ड भिलंगना के घनसाली और बालगंगा तहसील के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवम शिक्षण संस्थानों में गांधी/शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
घनसाली में तहसीलदार रेणुका सैनी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर फूल मालाएं पहना कर श्रद्धांजलि दी और देश की दोनों महान विभूतियों को याद कर सफाई अभियान चलाया।
उसके पश्चात तहसील बालगंगा एवं घनसाली के उप जिलाधिकारी श्री रजा अब्बास ने तहसील प्रतापनगर में रहते हुए नमामि गंगा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया और नागरिकों को नदी घाटियोंएवं सार्वजनिक स्थानों में कूड़ा न फेकने की अपील की।
वहीं बालगंगा तहसील के अन्तर्गत धर्म गंगा और बालगंगा के संगम बूढ़ा केदार में तहसीलदार राजेन्द्र सिंह रावत की देख रेख़ में सफाई अभियान चलाया गया। घुत्तू में भी नमामि गंगा कार्यक्रम के तहत भिलंगना नदी के तट की भी सफाई जी गयी। तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में तहसीलदार रेणुका सैनी, कर्मचारी नेता केशव गैरोला, रणवीर रावत, किशोरी लाल, दर्शन लाल सेमवाल , धनी राम डंगवाल आदि उपस्थित रहे।