राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी में कोविड-19 से सावधानी हेतु शपथ के साथ सुरक्षा उपायों पर चर्चा
गढ़ निनाद समाचार * 08 अक्टूबर
चंद्रबदनी नैखरी (टिहरी गढ़वाल): दिनांक 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी के बैनर पर क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अशोक द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं राज्य एनएसएस अधिकारी उत्तराखंड श्री अजय कुमार अग्रवाल द्वारा निर्देशित कोविड-19 हेतु प्रेषित प्रतिज्ञा पत्र को महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों एवं कर्मचारी गणों सहित छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती पुष्पा उनियाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 प्रताप सिंह बिष्ट की उपस्थिति में पढ़ कर ली गई।
शपथ लेते समय महाविद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से लिया।
इस अवसर पर सैनिटाइजर, मास्क एवं 2 गज की दूरी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कोविड-19 के संदर्भ में वर्तमान हालातों पर चर्चा की गई और राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे अपने आसपास ग्रामीण परिवेश को देखते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जन-जन तक सुरक्षा के उपाय बताएं। इस अवसर पर गर्म पानी पीने व दूध में हल्दी पाउडर का उपयोग करने का सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम में विज्ञान एवं कला संकाय में प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे नए छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम एनएसएस पंजीकरण फॉर्म भरने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कि वैश्विक महामारी के दौर में अधिक से अधिक जन समुदाय को लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर श्री शाकिर शाह, सौम्या कबटियाल, डॉ ऋचा रिचा गहलोत, डॉ विनोद कुमार रावत, डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल, डॉ आशुतोष जगवान, नरेश लाल, डॉ देवेंद्र रावत, डॉ अंकित बोरा, गौरव सिंह नेगी, सरन सिंह, केदारनाथ भट्ट, पवन कुमार, पूरन सिंह रावत, उत्तम शाह, भुवनेश सिंह, दिनेश सिंह पुंडीर, चैन सिंह, अखलेश लिंगवाल, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे हैं।