टीम ने 29 वाहनों का काटा चालान

टीम ने 29 वाहनों का काटा चालान
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 29 अक्टूबर,2020

चमोली। पुलिस, परिवहन एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने गैरसैंण-महलचैरी एवं थराली-ग्वालदम मोटर मार्ग पर वाहनों चैकिंग करते हुए पिछले दो दिनों में 29 वाहनों का चालन किया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पुलिस, परिवहन एवं राजस्व विभाग को संयुक्त टीम बनाकर सड़कों पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों की अनदेखी करने एवं कोविड नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। 

एआरटीओ आल्विन राॅक्सी ने बताया कि चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग, माल वाहन में सवारी ढोने, प्राइवेट वाहन का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने पर 29 चालान किए गए और 5 टैक्टर ट्राॅली को सीज किया गया है। वही लामबगड में 100 वाहनों पर मास्क नही तो सीट नही के स्टीकर चस्पा कर यात्रियों को कोविड संक्रमण के प्रति सर्तक एवं सावधानी रखने के लिए जागरूक किया गया। 

जिलाधिकारी ने सभी टैक्सी यूनियनों, वाहन चालकों और सवारियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने वाहनों को सुबह सायं दोनों टाइम सेेनेटाइज्ड करने तथा यात्रा करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories