टिहरी में भाजपा अनु.जाति मोर्चा ने झलकारी बाई की 190 वीं जयंती धूमधाम से मनाई
गढ़ निनाद समाचार* 22 नवम्बर 2020
नई टिहरी। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति रही झलकारी बाई की 190वीं जयंती धूमधाम से मनाई। उन्होंने झलकारी बाई से जीवन के संघर्षो की जानकारी देते हुए उनके योगदान को याद किया।
रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री रविशंकर रहे व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान ने की। आयोजित गोष्ठी का जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, मंदार की जिला पंचायत सदस्य सुनीता भुजवान ने दीप प्रज्वालित कर शुभारंभ किया।
कार्यकर्ताओं ने झलकारी बाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डा. प्रमोद उनियाल, एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रवि शंकर ने कहा कि रानी लक्ष्मी भाई की हमशक्ल झलकारी बाई ने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में ब्रिटिश सेना से लौहा लिया था। कहा कि झलकारी बाई की गाथा बुदेलखंड की लोक गाथाओं और गीतों में सुनाई देती है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल, एससी मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री रोशन लाल आर्य, मोर्चा के नई टिहरी मंडल अध्यक्ष गबर सिंह आदि उपस्थित थे।