लेखक व पत्रकार डबराल के निधन पर पत्रकारों ने रखा दो मिनट का मौन
गढ़ निनाद समाचार* 10 दिसम्बर 2020
नई टिहरी। वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार मंगलेश डबराल को आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित एक शोक सभा में पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
शोक सभा मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल, महासचिव अनुराग उनियाल व वरिष्ठ पत्रकार विक्रम बिष्ट ने स्व0 मंगलेश डबराल के द्वारा हिंदी साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए योगदान पर चर्चा करते हुए कुछ संस्मरण सुनाए।
इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल, जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष गोविन्द पुण्डीर, अनुराग उनियाल, विक्रम बिष्ट, गोविन्द बिष्ट, प्रदीप डबराल, मुनेंद्र नेगी, मधुसूदन बहुगुणा, राजेश ड्यून्डी, विजय दास, मुकेश रतूड़ी,सूर्य रमोला, रोशन थपलियाल समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
बुधवार को स्व0 मंगलेश डबराल की हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। कोरोना से संक्रमित होने के कारण उन्हें पहले गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत खराब होने पर उन्हें दिल्ली एम्स भर्ती किया गया था जंहा उन्होंने अंतिम सांस ली।
आपको बता दें कि पत्रकार, कवि और लेखक मंगलेश डबराल का जन्म 16 मई 1948 को टिहरी गढ़वाल जिले के काफलपानी गांव में हुआ था। मंगलेश डबराल समकालीन हिंदी कवियों में सबसे चर्चित नाम था। दिल्ली में पैट्रियट हिंदी, प्रतिपक्ष और आसपास में कुछ दिन काम करने के बाद मध्य प्रदेश चले गए। मध्य प्रदेश कला परिषद्, भारत भवन से प्रकाशित साहित्यिक त्रैमासिक पूर्वाग्रह में सहायक संपादक रहे। अमृत प्रभात में भी कुछ दिन नौकरी भी की थी।