Ad Image

पुलिस द्वारा केबीसी में लाटरी के नाम पर ढगी करने वाले गिरोह के दो साइबर अपराधी तमिलनाडू से गिरफ़्तार, पढ़िए एसटीएफ के संपर्क नंबर और निवेदन

पुलिस द्वारा केबीसी में लाटरी के नाम पर ढगी करने वाले गिरोह के दो साइबर अपराधी तमिलनाडू से गिरफ़्तार, पढ़िए एसटीएफ के संपर्क नंबर और निवेदन
पुलिस द्वारा केबीसी में लाटरी का लालच देकर ढगी करने वाले गिरोह के दो साइबर अपराधी सुदूर तमिलनाडू से गिरफ़्तार
Please click to share News

उत्तराखंड पुलिस द्वारा केबीसी में लाटरी जीतने का लालच देकर ढगी करने वाले गिरोह के दो अपराधी तमिलनाडू से गिरफ़्तार

रमेश सिंह रावत – राजधानी प्रतिनिधि,
गढ़ निनाद समाचार * 21 दिसंबर 2020

देहरादून। पिछले कुछ दिनों से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की टीम दक्षिण भारतीय राज्यों में साईबर अपराधियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए रवाना हुयी थी। टीम द्वारा दिनांक 21 दिसंबर को तमिलनाडू से 02 साईबर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें 05 दिवस की ट्राजिट रिमाण्ड पर पुलिस देहरादून ले आयी है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।  

STF/साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा अथक मेहनत से गिरोह के सदस्यों को राजधानी देहरादून से लगभग 2,900 कि.मी. दूर जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । यह गिरोह देश भर में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम संचालित तरीके से ठग्गी करने में लिप्त होना बताया गया हैं। कार्य में शामिल टीम के प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल द्वारा बताया कि उनकी टीम को दक्षिण भारतीय राज्यो में अपराधियों की तलाश हेतु कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिसमें भाषा से सम्बन्धित परेशानी – जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा अग्रेजी भाषा न बोल पाना और पुलिस टीम द्वारा तमिल भाषा न समझ पाना मुख्य रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तार करने पर स्थानीय कोर्ट में ट्राजिट रिमाण्ड में लेने में भी दस्तावेज हिन्दी भाषा में होने के कारण न्यायिक कार्यवाही पूरी करने में काफी मसक्तत करनी पड़ी।

अभियुक्त से प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य साईबर अपराधियों की तलाश की जा रही है।  

उक्त अपराधी आम जनता को वाट्सअप द्वारा फोन कर केबीसी (KBC) में लाटरी जीतने का लालच देते है। जिसमें वे पीड़ितो से वाट्सअप कॉल से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन शुल्क, बैंक शुल्क, इनकम टैक्स आदि के नाम पर मोटी रकम वसूल करते है एवं फर्जी आईडी के जरिये लोगो से फ्रॉड करते है। 

गिरफ्तार अपराधी  
1- Vallinayagam S/O Sudalai R/O Asath road P.S Tirunelveli district Tirunelveli.
2- P Johnson S/O Dr Ponniah R/O Dakkarmat Puram P.S Perumal Puram P.S Tirunelveli

गिरफ्तारी टीम:
01- निरीक्षक – पंकज पोखरियाल 
02- उप निरीक्षक – राजीव सेमवाल 
03- मुख्य आरक्षी – (प्रो0) सुरेश कुमार 
04- आरक्षी – श्रवण कुमार 

एसटीएफ उत्तराखण्ड का जनता से अपील

उपरोक्त बढ़ते साइबर क्राइम्स के मधेनजर एसटीएफ उत्तराखण्ड का जनता से अपील है कि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी के प्रलोभन में न आयें। पहले ऐसे किसी भी ऑफर की जांच करें, +92*** अथवा +971*** आदि नम्बरो से आने वाले फोन / वाट्सअप कॉल द्वारा दिये गये किसी भी प्रकार के लॉटरी/ लालच में न आये। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून से सम्पर्क करें।

संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/


Please click to share News

admin

Related News Stories