Ad Image

रक्त दान से महाविद्यालय कोटद्वार में युवा पखवाड़े की शुरूवात

रक्त दान से महाविद्यालय कोटद्वार में  युवा पखवाड़े की शुरूवात
Please click to share News

महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती से सुभाष चंद्र बोस जयंती तक युवा पखवाड़ा तक मनाया जा रहा है

कोटद्वार: डॉ० पी० द० ब० ही० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से सुभाष चंद्र बोस जयंती 23 जनवरी तक युवा पखवाड़ा भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रक्तदान शिविर, एड्स जागरूकता, पर्यावरण स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।
युवा पखवाड़ा के अंतर्गत ही महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस और रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार में रक्तदान केंद्र के अंतर्गत कल एनसीसी, एनएसएस और रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें ३६ छात्र/छात्राओं, कैडेट्स सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० तनु मित्तल, डॉ ० किशोर सिंह चौहान, डॉ० एस के गुप्ता, डॉ० अर्चना रानी ने रक्त हेतु हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया जिसमें से 13 लोग ही रक्तदान हेतु योग्य पाए गए। 

एनसीसी कैडेट्स ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार के रक्तदान यूनिट की संचालक नीता ध्यानी और मनीषा के द्वारा कैडेट्स के उत्साह की सराहना की गई। आपने राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी छात्र/ छात्राओं की सहभागिता को अन्य युवाओं के लिए मिसाल बताया। 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार (उत्तराखंड) में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक आयोजित युवा पखवाड़ा की शुरुवात रक्तदान शिविर से … pic.twitter.com/eyxMre7Co2

— Garh Ninad (@GarhNinad) January 13, 2021

महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ० तनु मित्तल ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा की रक्तदान महादान है। हमारे रक्त की एक-एक बूंद किसी के लिए जीवनदायी हो सकती है। महाविद्यालय एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 किशोर सिंह चौहान, डॉ0 एस के गुप्ता, डॉ0 अर्चना रानी ने बताया की कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया।

महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ० तनु मित्तल सहित 13 एनसीसी कैडेट ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय कोटद्वार से डॉ० तनु मित्तल, कैडेट कुमकुम, मयंक नेगी, अंजलि नेगी, प्राची असवाल, अंकित नेगी, अमीषा गुसाईं, मयंक सिंह रावत, मो० कैफ, ओवेस अनवर कुरैशी, दिव्यांशु जोशी, भारती, आयुष, अंजलि, प्रियंका ने प्रतिभाग किया।


Please click to share News

admin

Related News Stories