टिहरी लेक फेस्टिवल का समापन
गढ़ निनाद समाचार* 17 फरवरी 2021।
नई टिहरी। टिहरी झील महोत्सव-2021 के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ धन सिंह नेगी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण ने साहसिक खेलो एवं अन्य कलाकारों/प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न के साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
समापन अवसर पर विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी झील महोत्सव के आयोजनों से क्षेत्र का देश व विदेश में संदेश गया है, जो कि पर्यटन की दृष्टि से बहुत अच्छी बात है। टिहरी झील महोत्सव का नोटिफिकेशन करवाकर इसे प्रत्येक वर्ष की बसंत पंचमी को आयोजित करवाने का निर्णय लिया है।
टिहरी झील महोत्सव के समापन दिवस पर तहसील स्तर पर ऑडिशन के सफल प्रतिभागियों ने मंच पर गायन प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। गायन में सान्वी तोमर, शगुन उनियाल, रवीना पठोई, निर्मल सजवाण, डांस में नीरज सजवाण, गंगा डांस ग्रुप, पांडव लीला डांस एकेडमी मुनिकीरेती द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। वहीं शैलनट संस्था चक्रव्यू मंचन ने जनता का मन मोह लिया।
स्पा योगा प्रोडक्शन के जनमेजय बिजल्वाण, अनिल बिजल्वाण, नितिन नौटियाल, विनीता, प्रमिला, सरस्वती, अंजली, नीरज और नवीन ने मंच पर अपना जलवा बिखेरा।
साहसिक खेल गतिविधियों के तहत वाटर स्पोर्ट्स की कायाक सिंगल प्रतियोगिता में आईटीबीपी के पोरभात ने प्रथम, यू के सी आर ऐ के विवेक चौहान ने द्वितीय, एम ऐ सी के कपिल कुमार ने तृतीय स्थान पर रहे। कायाक युगल में युकेआरसी कई टीम प्रथम, आईटीबीपी द्वितिय व आरडब्लूएससी की टीम तृतीय स्थान पर रही, केनोइंग सिंगल प्रतियोगिता में आईटीबीपी के गोविंद प्रथम, आरडब्लूएससी के सुल्तान द्वितीय, आईटीबीपी के टी०जॉनसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केनोइंग पुरूष युगल में आईटीबीपी की टीम प्रथम, युकेआरसीए द्वितीय, आरडब्लूएससी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कायाक महिला प्रतियोगिता में पूजा चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केनोइंग महिला प्रतियोगिता में विचित्रा गुप्ता प्रथम व तर्निजा गुप्ता दूसरे स्थान पर रही।
पैरामोटर में पीएस तोमर, डीडी यादव, स्काई डाइविंग में स्विवेक डडवाल, मयंक नागपाल, विशाल चोपड़ा, यशपाल सिंह, पैराग्लाइडिंग में राजीव प्रधान व सुनील ने प्रतिभाग किया। मोटर स्पोर्ट्स का नेतृत्व शक्ति बजाज ने किया।
उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा ने गढ़वाली भाषा मे भजन गाकर जनता को मंत्रमुग्द किया। मंच संचालक आर०जे० काव्य को उनके बेहतर संचालन हेतु सम्मनित किया गया।
उस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी विष्ट,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल के अलावा अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं पर्यटक उपस्थित थे।