टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक ने 13 करोड़ 85 लाख का शुद्ध लाभ किया अर्जित
गढ़ निनाद समाचार* 19 फरवरी 2021।
नई टिहरी। टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक के 62वें वार्षिक अधिवेशन का मुख्य अतिथि श्री महावीर प्रसाद कुकरेती उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक एवम अध्यक्ष सुभाष रमोला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एनपीए वसूली अभियान चलाया गया। इस काम मे बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों व समिति से जुड़े तमाम कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी जिले ने सबसे ज्यादा वसूली का कीर्तिमान स्थापित किया है इसके लिए अध्यक्ष समेत उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।
टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र रमोला ने बताया कि बैंक अब तक एनपीए वसूली में सबसे आगे है। बैंक ने अब तक जहां 50 प्रतिशत एनपीए वसूली की है। वहीं मार्च 2021 तक शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य रखा गया है।
बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि बैंक ने 13 करोड़ 85 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है और मार्च तक 20 करोड़ रुपये के आसपास पहुंचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने इस कार्य के लिए बैंक कर्मियों व बोर्ड के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
रमोला आज विकास भवन में आयोजित बैंक की 62वी वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। रमोला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत का विशेष आभार जताया और कहा कि उनके दिशा निर्देशों के चलते हम इस लक्ष्य तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक का 62 करोड़ रुपये के आसपास एनपीए है। यह गरीबों और किसानों का पैसा है उसे हर हाल में वसूल कर उनतक पहुंचाएंगे। कहा कि बैंक हर साल नयी नयी उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है इसमें मेरे सभी बैंक कर्मियों का सहयोग रहा है।
रमोला ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है।
इस अवसर पर बैंक की सचिव/महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव ने बैंक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अधिवेशन में डीसीडीएफ चैयरमैन अनुसूया नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार, सतपाल कलुडा, प्रेमदत्त जुयाल, विनोद रावत,उत्तम सिंह कठैत, गोविन्द रावत, बेबी असवाल, जीतराम भट्ट, उषा बडोला, सोनिया नेगी, रोशनी राणा, विजय लक्ष्मी, टीकाराम भट्ट, ज्योति भट्ट समेत कई लोग उपस्थित रहे।