भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र की तैयारियां जोरों पर
गढ़ निनाद समाचार* 22 फरवरी,2021
चमोली।गैरसैंण (भराडीसैंण) में अगामी 01 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने वाले महानुभावों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्वागत सत्कार एवं जरूरी सुविधाओं के जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लाइजनिंग आफिसर तैनात कर दिए है। महानुभावों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के भराडीसैंण पधारने से लेकर उनके आवास, भोजन, परिवहन आदि व्यवस्थाओं हेतु लाइजेनिंग आफिसरों को पूरी जिम्मेदारी दी गई है। सभी लाइजन अधिकारियों को 28 फरवरी को सुबह ठीक 9ः30 बजे भराडीसैंण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के भी निर्देश जारी किए गए है।
जिलाधिकारी ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी लाइजेनिंग आफिसरों की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी लाइजन आफिसर अपने से संबधित महानुभाव एवं वरिष्ठ अधिकारियों से टेलीफोन पर संपर्क कर अपना परिचय एवं संपर्क नंबर देते हुए उनके व उनके स्टाॅफ के भराडीसैंण पधारने संबधी कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी लेना सुनिश्चित करें। साथ ही महानुभाव के लिए भराडीसैंण में आवंटित आवास की पूर्व से ही जानकारी लेकर आवास में सभी जरूरी व्यवस्थाओं की स्वयं जांच करें। जिलाधिकारी ने बताया कि दूरसंचार के लिए जिओ ने भराडीसैंण में दो टावर लगा दिए है। जिओ की कैनोपी से सिम भी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही यहाॅ पर बीएसएनएल की सेवा भी सुचारू रहेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की कोई कठिनाई, शिकायत या समस्या होने पर भराडीसैंण में स्थित कंट्रोल रूम में मुख्य विकास अधिकारी चमोली एवं प्रभारी कन्ट्रोल रूम जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से संपर्क करते हुए समस्या का सामधान करें। आवसीय व्यवस्था हेतु प्रभारी आवासीय व्यवस्था एसडीएम गैरसैंण, खानपान व्यवस्था हेतु प्रभारी मुख्य उद्यान अधिकारी और आवासों में साफ सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपेश्वर से संपर्क करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लाइजन आफिसर अपना एवं अपने कार्मिकों का पास अवश्य बनाए और किसी को वाहन की आवश्यकता हो तो डिमांड करें। बैठक में सत्र के लिए नियुक्त सभी लाइजन आफिसर उपस्थित थे।