कोविंड काल में जेन्डर इक्वैलिटी सैनस्टाइज़ेशन विषय पर डाल्फिन कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन
गढ़ निनाद समाचार * 5 मार्च 2021
देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में डाल्फिन इन्स्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एण्ड नेचुरल साइंसेज, देहरादून के तत्वाधान में जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा ‘‘सैनस्टाइज़ेशन वर्कशाप ऑन अवर लाइव्स एण्ड फ्यूचर, जेन्डर इक्वैलिटी इन द ऐज ऑफ काॅविड-19’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 मधु थपलियाल उपस्थित रही । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ0 पल्लवी सिंह गायनेकोलोजिस्ट व डॉ0 कमला डबराल, एडवोकेट, अध्यक्ष मनोरमा जनकल्याण समिति देहरादून ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम कालेज प्राचार्या डॉ० शैलजा पंत ने कालेज का परिचय दिया। उसके बाद डॉ0 बीना जोशी भट्ट, विभागाध्यक्ष, जन्तु विज्ञान विभाग एवं कार्यशाला संयोजक ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
International Women's Day: Sensitization Workshop on "Our Lives and Future, Gender Equality in the Age of Covid-19" Dolphin Institute of Biomedical & Natural Science, Dehradun. pic.twitter.com/Xkcc4XdRcl
— Garh Ninad (@GarhNinad) March 5, 2021
डॉ० पल्लवी सिंह ने अपने व्याख्यान में महिलाओं में होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा श्रोताओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर बड़ी सरलता से दिये।
डॉ0 कमला डबराल ने अपने उद्बोधन में महिलाओं के अधिकार, उनकी सुरक्षा और विभिन्न जानकारियां जो संविधान में दी गयी है, से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन डा0 दीपाली राणा ने किया। अन्त में डा0 शालिनी आनन्द ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों, वक्ताओं, छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ० दीप्ति वारिको, डॉ० वर्षा प्रचा, डॉ० मन्दीप कौर, डॉ० संध्या गोस्वामी, डॉ० रश्मि चमोली, डॉ० रिचा, डॉ० शालिनी अग्रवाल, डॉ० दिनेश कुमार भारद्वाज, डॉ० शिवा जौहरी, श्रीमती रमा गर्ग, डॉ० अभिलाषा सहरावत, नरेन्द्र, प्रकाश नेगी, शुभम उर्वशी, गंगा, सुजा आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।