चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में बादल फटने से खेतों को नुकसान,3 मवेशी दबे, प्रशासन की टीम मौके पर

चिन्यालीसौड़, 3 मई 2021। गनिस। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के पास बादल फटने की खबर है। चिन्यालीसौड़ कुमरड़ा के कुछ परिवारों के खेतों को भारी नुकसान हुआ है। एक परिवार के 3 मवेशी बह गए। प्रशासन की टीम मौके पर है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से गांव के गदेेेरे उफान पर हैं । जिससे भारी मलवा खेतों में आ गया और कुछ घरों को नुकसान भी हुआ। ग्रामीणों का मानना है कि गांव के ऊपर कहीं बादल फटा है जिससे घरों में मलवा आ गया। जिससे भारी तबाही का अंदेशा है । ग्रामीण दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार के घर मलवा आने से उसकी 2 भैंस और 1 बकरी दब कर मर गयी।