Ad Image

कोर्ट की फटकार के बाद डीएम शैलेश यादव का तबादला पश्चिमी त्रिपुरा जिले से बाहर

Please click to share News

त्रिपुरा पश्चिम। 7 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो। त्रिपुरा हाई कोर्ट की फटकार के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को पूर्व जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव का तबादला पश्चिमी त्रिपुरा जिले से बाहर कर दिया गया है। शैलेश यादव उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने कोविड-19 नियमों को लागू करवाने के तहत एक शादी को जबरन रुकवा दिया था और शादी समारोह के बारातियों, दूल्हे और पंडित से दुर्व्यवहार करने किया था।

क्या हुआ था–

रात्रि कर्फ्यू के दौरान एक मैरिज हॉल में घुसकर जबरन शादी रुकवाने के आरोप में पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी शैलेश यादव को निलंबित कर दिया गया था। डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिस पर भाजपा के स्थानीय विधायक ने भी आपत्ति जताई और 24 घण्टे के अंदर डीएम के खिलाफ कार्रवाई करने को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। 

वायरल वीडियो में जिलाधिकारी ने एक शादी हॉल पर छापेमारी की और जबरन शादी रुकवाई और पुलिसकर्मी से भी बदतमीजी का आरोप है।

वीडियो में जिलाधिकारी शैलेश यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे थे और हॉल में मौजूद पुलिसकर्मियों को डांट लगा रहे थे। हालांकि वीडियो के वायरल होने और मुख्यमंत्री की दखलअंदाजी के बाद डीएम को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब त्रिपुरा हाई कोर्ट की फटकार के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को पूर्व जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव का तबादला पश्चिमी त्रिपुरा जिले से बाहर कर दिया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories