हैलो टिहरी* वन्य हिरण के मांस समेत चार गिरफ्तार, भेजा हवालात, अभियोग पंजीकृत
नई टिहरी, 11 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो।
जनपद के थाना क्षेत्र हिंडोलाखाल में ग्राम नगर, पट्टी बनगढ, थाना हिंडोलाखाल में वन्य हिरण का शिकार करने एवं मांस विक्रय करने का मामला सामने आया है।
सोमवार को थाना हिंडोलाखाल से करीब 47 किमी0 दूर ग्राम नगर में हिरण का शिकार कर उसका मांस विक्रय करने के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा थाना हिंडोलाखाल पर सूचना दी गयी।
सूचना पर तत्काल श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल द्वारा थाना हिंडोलाखाल पुलिस तथा थाना देवप्रयाग पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसमें वन-विभाग की टीम भी शामिल थी।
टीम ने मुखबिर के बताये अनुसार छापेमारी की कार्यवाही की जिसमें दो अभियुक्तगण (पिता-पुत्र) के कब्जे बडी मात्रा में ( करीब 21 किग्रा) तथा दो अन्य अभियुक्तगण जो मांस को क्रय कर रहे थे के कब्जे से अपेक्षाकृत कम मात्रा में( कुल करीब 5.5 किग्रा0)* वन्य हिरण के मांस की बरामदगी हुई। जिसको पशु चिकित्सक श्री अविनाश चौहान, हिंडोलाखाल द्वारा चेक कराने पर मांस के वन्य जीव की होने की पुष्टि की गयी।
पुलिस ने अभियुक्त रमेश पुत्र गल्थू , उम्र- 50 वर्ष,जगदीश पुत्र रमेश, उम्र- 27 वर्ष,दिनेश पुत्र फुणकु (क्रेता), उम्र- 34 वर्ष तथा भगवान पुत्र लूङा (क्रेता), उम्र- 35 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम नगर, पट्ट बनगढ, थाना हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर थाना हिंडोलाखाल में उनके विरुद्ध वन्य जीव (संरक्षण)अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हिंडोलाखाल जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष थाना देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत, म0उ0नि0 नीलम, का0 विजय थपलियाल, भूपेन्द्र, शूरवीर,विजय, धनवीर, सुशील कुमार, शालिनी, सभी थाना हिंडोलाखाल शामिल रहे।