विधायक ने जाखणीधार क्षेत्र में बांटे मास्क और सेनेटाइजर

नई टिहरी, गढ़ निनाद ब्यूरो। टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने मंगलवार को जाखणीधार ब्लॉक में 16 हजार N95 मास्क तथा 16 हजार हैंड सैनिटाइजर वितरित किये गए हैं।
उन्होंने टिपरी, कोटी, गेंवली,जाखणीधार, नवाकोट, पेटब, रतौली, झेलम, अंजनीसैण आदि गांव के प्रत्येक ग्राम प्रधान को विधिवत रूप से 200 से 300 मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किये ।
इसके अलावा राशन डीलरों को भी आवश्यक सुरक्षा किट प्रदान की गई है। ग्राम प्रधान द्वारा अपने स्तर से प्रत्येक घर तक इन्हें पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कृष्णा भटट, सदस्य विनोद बिष्ट ,पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल , प्रधान नवाकोट भगवती प्रसाद, कोटि खास शूरवीर सिंह ,छेटी के प्रधान मार्कण्डेय कोहली , विनायक उनियाल, उदय रावत , संदीप भट्ट सत्ये सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
पत्रकारों को बांटे मास्क व फेस शील्ड
इससे पहले विधायक धन सिंह नेगी ने नई टिहरी हनुमान चौक पर कोरोना फ्रंट वॉरियर्स पत्रकारों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क और फेस शील्ड बांटी। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के चलते पत्रकार अपनी और अपने परिवार की जान खतरे में डालकर कवरेज करते हैं उन्हें ऐसे मौके पर फेस शील्ड, मास्क आदि का प्रयोग करना चाहिए ताकि वे सुरक्षित रह सकें। मौके पर भूपेंद्र चौहान, असगर अली विजय कठैत आदि उपस्थित रहे।
वहीं पत्रकारो मे ज्योति डोभाल, अनुराग उनियाल, अरविन्द नौटियाल, मुकेश रतूड़ी, मुकेश पंवार, ओम रमोला, सुभाष राणा, धनपाल गुनसोला, गोविन्द पुंडीर सहित सभी पत्रकार उपस्थित रहे।