वैक्सीनेशन कार्य जोरों पर, हर परिवार को देंगे आईवरमेक्टिन-स्वाति भदौरिया
चमोली, 20 मई,2021। गनिस।
जिले में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस आयु वर्ग में अब तक 9826 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। गुरुवार को 746 लोगों का टीकाकरण हुआ। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में 207, पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग से 98, स0 शिशु मंदिर थराली से 83, घाट में 89, गैरसैंण में 94, देवाल से 79 तथा राजकीय आदर्श विद्यालय जोशीमठ से 96 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
शत प्रतिशत को दी जाएगी आईवरमेक्टिन
जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर परिवार को आईवरमेक्टिन दवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए जिले में वृहद स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर परिवार में 10 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए तीन दिनों के लिए आईवरमेक्टिन दवा दी जानी है। जिसमें 10 से 15 वर्ष के बच्चों को 3 गोली तथा 15 से अधिक आयु वर्ग के लिए 6 गोली दी जा रही है।