Ad Image

कोविड कर्फ़्यू 1 जून तक बढ़ाया, नियमों में कई बदलाव देखिए

कोविड कर्फ़्यू 1 जून तक बढ़ाया, नियमों में कई बदलाव देखिए
Please click to share News

अब 8 से 11 बजे तक खुली रहेंगी जरूरी सेवा की दुकानें और 12 बजे तक सरकारी राशन की

देहरादून,24 मई 2021।गनिस। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का समय 1 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य में अब 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा और जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें अब 7 बजे की जगह 8 से 11 बजे तक खुलेंगी।

जबकि राशन की दुकानें 28 मई को सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेगी। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों से विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है। उनियाल ने बताया कि व्यापारियों से विचार विमर्श के बाद 1 जून तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है। 

उन्होंने ने बताया कि अब दूध, सब्जी, मीट, मछली और अन्य जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें अब सुबह 7 से 10 की जगह 8 से 11 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा राशन की दुकानें अब 28 मई को सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेगी। इस दौरान लोग जरूरी सामान और राशन खरीद सकते हैं।

सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता हुआ दिख रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। उन्होंने आमजन से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories