महानिदेशक स्वास्थ्य को होम्योपैथी आयुष विंग खुलवाने को लेकर मिला प्रतिनिधिमंडल
देहरादून/नई टिहरी। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशक से मुलाकात की और उन्हें होम्योपैथी आयुष विंग खुलवाने संबंधी पत्र सौंपा।
एसोसिएशन के महासचिव डॉ गोविंद रावत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक से एलोपैथिक विभाग के जिन 180 राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालयों में आयुष विंग संचालित है उनमें होम्योपैथिक विंग स्थापित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है।
डॉ रावत ने कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों का अभाव है और लोगों को छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए मैदानी क्षेत्रों की ओर जाना पड़ता है। बताया कि लगभग 20 वर्षों से होम्योपैथी की कोई नई डिस्पेंसरी तक नहीं खुल पाई है जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
डॉ रावत ने कहा कि डिस्पेंसरी खुलने से जहाँ प्रशिक्षित डिग्री डिप्लोमाधारी को रोजगार मिलेगा वहीं आमजन को एक ही छत के नीचे तीनों स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। इस सम्बंध में महानिदेशक ने जल्द से जल्द 180 आयुष विंग के लिये अनापत्ति पत्र पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
शिष्टमंडल के द्वारा निदेशक से अन्नापति पत्र के संबंध में काफ़ी देर तक चर्चा की गई व आयुर्वेदिक निदेशालय से 180 आयुष विंग की सूची भी उन्हें उपलब्ध कराई गई।
प्रतिनिधि मंडल में डॉ गोविन्द रावत, डॉ नरेश पैन्यूली, फार्मासिस्ट पंकज भट्ट व शिवेन्द्र भट्ट आदि शामिल रहे।