Ad Image

आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के आगणन तत्काल उपलब्ध कराएं अधिकारी- इवा आशीष

आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के आगणन तत्काल उपलब्ध कराएं अधिकारी- इवा आशीष
Please click to share News

गढ़ निनाद ब्यूरो।

नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय से गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में तहसीलवार क्षतिग्रस्त विभागीय योजनाओं/परिसंपत्तियों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं के आगणन तत्काल तैयार करते हुए जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिशाषी अभियंता राजकीय सिंचाई बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय सिंचाई की कुल 81 योजनाएं आपदा से क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें 40 घनसाली, 11 कीर्तिनगर व 15 

नरेंद्रनगर तहसील अंतर्गत योजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि कुल क्षतिग्रस्त योजनाओं में से 15 के आगणन जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिए गए है। अन्य आगणनों को 3 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए है।

वहीं लघु सिंचाई विभाग की कुल 95 योजनाओं क्षतिग्रस्त हुई जिसमें 49 कीर्तिनगर, 14 भिलंगना, 8 जाखणीधार, 9 थौलधार, 6 देवप्रयाग, 5 चम्बा व 4 जौनपुर की योजनाएं शामिल है। कुल योजनाओं में से कीर्तिनगर की 49 योजनाओं के आगणन जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिए गए है। 

*जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उनकी कुल 65 योजनाएं/परिसंपत्तियां आपदा से क्षतिग्रस्त हुई, जिसमें से 53 योजनाओं के आगणन तैयार किये जा चुके है शेष जल्द ही जिला  कार्यालय को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग घनसाली द्वारा 13 आगणन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराए गए है। पीएमजीएसवाई टिहरी प्रथम द्वारा 03, कीर्तिनगर द्वारा 07, नरेंद्रनगर द्वारा 03 व चम्बा डिवीज़न द्वारा 05 आगणन उपलब्ध कराए गए है।

2 खंड विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि विकासखण्ड स्तर से कीर्तिनगर व थौलधार को छोड़कर अन्य सभी विकासखंडों से आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के एस्टीमेट प्राप्त हो चुके है। विकासखंड कीर्तिनगर व थौलधार द्वारा आगणन उपलब्ध नहीं कराने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित खंड विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है।

बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, लघु सिंचाई, जल निगम व जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories