Ad Image

पोलिंग बूथ को लेकर यूकेडी ने की बैठक, दिया ज्ञापन

पोलिंग बूथ को लेकर यूकेडी ने की बैठक, दिया ज्ञापन
Please click to share News

देहरादून। पोलिंग बूथ को लेकर यूकेडी ने की बैठक, दिया ज्ञापन उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला विधानसभा के दूरदराज वाले पोलिंग बूथ को नजदीकी प्राथमिक विद्यालय मे स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और निर्वाचन आयोग को एसडीएम  के माध्यम से ज्ञापन भी दिया।

केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि चक सिंधवाल गांव के ग्रामीणों को वोट देने के लिए पांच किलोमीटर दूर स्थित पोलिंग बूथ तक जाना पड़ता है। 

ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवाल ने कहा पोलिंग बूथ दूर होने से बड़े बुजुर्गों को वोट देने जाने मे दिक्कत होती है। इसलिए नया बूथ प्राथमिक विद्यालय मे स्थापित करने की जरूरत है। 

थानो मंडल के अध्यक्ष रूपेश सिंधवाल ने कहा कि लगभग 70 महिलाएं एवं बुजुर्ग मतदान का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अधिकारियों ने बिना सोचे समझे पोलिंग बूथ सिंधवाल गांव कर लिया है। 

यूकेडी मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया कि अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। तथा जल्दी ही सर्वेक्षण करने की बात कही है।

इस अवसर पर यूकेडी जिला अध्यक्ष केंद्रपाल जी तोपवाल, प्रमोद डोभाल, धर्मवीर गुसाईं, रावत सहित ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवाल खा लो मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष रूपेश सिंधवाल ,युवा मोर्चा नगर महामंत्री सुमित सिंधवाल, मयंक कुमार, संजय सिंह, वीरपाल,विमल किशोर, रोहित सोलंकी, अजय सोलंकी, मनीष खत्री आदि शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories