सीएम ने नहीं खोले पत्ते: घोषणाएं कर चल दिए
देहरादून। जैसे की उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फस के दौरान अपने इस्तीफे के पत्ते खोलेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। केवल अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मेरी सरकार ने 2000 करोड रुपए की राहत राशि बांटी है। कोरोना काल में रोजगार देने की कोशिश की है । वहीं दूसरी लहर पर काबू पाया है। लोगों को सब्सिडी देने का काम किया है । बेरोजगारों को रोजगार देने की कोशिश की है पर्यटन उद्योग एवं होटलियर को राहत देने का काम किया है। उन्होंने अपने 3 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मैं तीन-चार दिन दिल्ली में व्यस्त होने के कारण कुछ बातें रह गई थी जिनकी घोषणा नहीं कर पाया था। इसलिए आज आपके सामने इन सब चीजों को रख रहा हूं ।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, विद्यालय शिक्षा, आयुर्वेद , होम्योपैथी, पर्यटन , ऊर्जा, परिवहन खाद्य एवं आपूर्ति ,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास ,समाज कल्याण ग्राम विकास युवा कल्याण विभाग विकास पंचायती राज ,सूचना एवं लोक संपर्क ऐसे हर विभाग में हम नियुक्तियां करने जा रहे हैं और उसकी बड़ी संख्या के सामने हम लोग रखने जा रहे हैं। यह तैयार था केवल मुझे घोषणा मात्र करनी थी।
इस मैं आपके सामने विगत 1 वर्ष पूर्ण महामारी करण विश्व की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है उत्तराखंड राज्य की अच्छी नहीं रही है तथा रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है हमारी सरकार द्वारा युवाओं राजकीय विभागों में सीधी भर्ती रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को आगामी 6 माह में पूर्ण कर बेरोजगारी 20000 नियुक्तियां प्रदान करने का प्रयास किया है।इसमें विद्यालय शिक्षा 5499 पद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 2918 पद, वन 2560 पड़, ऊर्जा 2021 पद, चिकित्सा शिक्षा 1968 पद, पुलिस 1530 पद,राजस्व 789 पद, शहरी विकास 872 , उच्च शिक्षा 698, सिंचाई में 786 पद, पशुपालन में 300, कृषि 470, ग्राम्य विकास में 474 ,लोक निर्माण विभाग में 312, पंचायती राज में 353 , उद्यान में 314 , खाद्य सुरक्षा एवम दवा नियंत्रण में 46 पद, पेयजल 100 पद आदि अनेक घोषणाएं गिनायी।