उफनते गदेरे में वृद्ध महिला के लिए मददगार बनी टिहरी पुलिस
नई टिहरी। वृद्ध महिला के लिए टिहरी पुलिस उस समय साक्षात भगवान बनी जब वह उफनते गदेरे को पार नहीं कर सकी और हताश होकर घबराई हुई थी।
दरअसल एक वृद्ध महिला (80 वर्ष) जो ऋषिकेश से स्वयं के लिये दवाइयां लेकर अपने घर फकोट आ रही थी, तो लगातार बारिश के कारण आगराखाल से फकोट के मध्य भारी बारिश से स्थान ग्राम भिन्नू में रोड पूर्णत: क्षतिग्रस्त होने के कारण वृद्ध महिला अपने घर जाने मे असमर्थ हो गयी थी, जिस कारण वह बहुत घबराई हुई थी।
वृद्धा को देखकर वहां पर डयूटीरत मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा सांत्वना देते हुए उसे समझाया गया तथा रेस्क्यू कर उक्त वृद्ध महिला को अपनी पीठ पर बैठाकर उसे क्षतिग्रस्त मार्ग से निकाला। उसे गंतव्य स्थान फकोट तक जाने हेतु वाहन भी उपलब्ध कराया गया। उक्त वृद्ध महिला उम्र लगभग 80 वर्ष द्वारा टिहरी पुलिस का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम का विवरण में प्रदीप पंत प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रनगर, मुख्य आरक्षी शान्ति प्रकाश डिमरी, आरक्षी मुकेश पुरी और आरक्षी राजेन्द्र शामिल रहे।